प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने किया 75 कोरोना वारियर्स का सम्मान
बलौदाबाजार- पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आज कोरोना की जंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले के लगभग 75 अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से मंत्री ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से राजस्व, स्वास्थ्य,पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय निकायों के अफसर-कर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई .के .एलेसेला भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री सिंहदेव के करकमलों से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में बलौदाबाजार से एसडीएम लवीना पाण्डेय, बीएमओ डॉ फिरतराम निराला, बीएमओ एवं सर्विलांस अफसर डॉ राकेश प्रेमी, नगरपालिका के सीएमओ राजेस्वरी पटेल, तहसीलदार गौतम सिंह, सीईओ अनिल कुमार, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुषोत्तम बघेल, पटवारी अजय प्रभाकर, कोटवार किशुन दास, सचिव मनोज मार्कण्डेय तथा मितानिन फेरहीन रजक शामिल हैं।
भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, बीएमओ राजेश अवस्थी, सीईओ चन्द्र प्रकाश रात्रे सीएमओ आशीष तिवारी, व्यायाम शिक्षक तरुण सेन, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन वर्मा, पटवारी दुखपाल सिंह पैकरा, सचिव मन्नू वर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र वर्मा, टेक्नीशियन विश्व दीपक और कोटवार कलीराम देवदास का सम्मान किया गया।
कसडोल विकासखण्ड से एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा, बीएमओ सीएस पैकरा, बीईओ कमलेश गुप्ता, उप अभियंता मदनलाल नायक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सती वर्मा, कोटवार युगल किशोर मानिकपुरी, जागेश्वर पड़वार एवं धरमदास शामिल हैं।
सिमगा विकासखण्ड के एसडीएम धनीराम रात्रे, तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, बीएमओ डॉ पी.एल.चंदन, नायब तहसीलदार यशवंत राज़, सीईओ एस. के.कंवर, पंचायत निरीक्षक हरिश्चन्द साहू, सीएमओ जेपी पांडेय, बीईओ गेंदले, लेक्चरर आशीष शर्मा, पटवारी सीकेश ध्रुव, पंचायत सचिव राजू देवांगन, कोटवार नवीन और लैब टेक्नीशियन कल्पना चन्द्राकर शामिल हैं।
बिलाईगढ़ से एसडीएम के.एल.शोरी, सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अश्विनी चन्द्रा, सीएमओ सुशील कुमार चौधरी एवं प्रदीप मिश्रा, बीएमओ सुरेश खूंटे, एडीईओ राजेश घृतलहरे, पटवारी योगेश खूंटे, एम एल टी रॉय, सचिव महेश्वर दास वैष्णव और कोटवार मनोज दास मानिकपुरी को सम्मानित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय सम्मान पाने वालों में सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी, कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र साहू, पैथोलोजिस्ट डॉ अशोक वर्मा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, डेटा प्रबन्धक सतीश साहू, फार्मासिस्ट भानु वर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ कश्यप और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.के.बंजारे को सम्मानित किया गया है। संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एन आई सी प्रभारी सत्यनारायण प्रधान और मनरेगा एपीओ कृष्णकांत साहू का भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि ने सम्मान किया है। समारोह में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक, सरसीवां सुरेश तारम, आरक्षक चंद्रशेखर कंवर, प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे, आरक्षक छाया ध्रुव, मंजू साहू, रीना यादव, तोपचन्द कौशिक एवं नवरतन कंवर को प्रभारी मंत्री ने मुख्यं मंच से सम्मानित किया है।