November 23, 2024

एनजीओ मोर मितान ने स्वतंत्रता दिवस पर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

0

रायपुर। इस समय पूरे देश के साथ हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी कोरोनावायरस की मार झेल रहा है ऐसे में इस महामारी से बचाव के लिए हमारे समाज के ही कुछ लोग सामने आकर अपने अथक प्रयास से इसे रोकने का और दूसरे लोगों को इसके संक्रमण से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ऐसे ही योगदान देने वाले कुछ कोरोना वॉरियर्स को उत्कृष्ट सेवा भाव हेतु एनजीओ मोर मितान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।

एनजीओ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि करो ना कॉल में समाज में अपनी सेवा भावना के साथ लोगों की मदद करने के लिए आज उन्होंने पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे तो इन कोरोना वॉरियर्स का काम हर सम्मान से बड़ा है लेकिन आज उन्हें सम्मानित किया गया है ताकि दूसरों के लिए भी यह एक मिसाल बन सके।

एनजीओ मोर मितान पिछले 2 सालों से सक्रिय है और लगातार समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है. करोना काल में भी एनजीओ ने अपनी सक्रियता बरकरार रखते हुए जरूरतमंदों की मदद की, इसके साथ ही शहर में लॉकडाउन के दौरान पशुओं के भी खाने की व्यवस्था की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *