लॉकडॉउन खुलने के बाद भीड़-भाड़ क्षेत्रों में पुलिस की अभियान कार्यवाही
अलग अलग टीम बनाकर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर चलाएं अभियान कार्यवाही
रायपुर : कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के पश्चात तथा त्यौहारी सीजन होने के कारण शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है जिसके कारण कोरोनावायरस संक्रमण और अधिक बढ़ने तथा बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव ने 2 दिन पूर्व ही यातायात में तैनात अधिकारी कर्मचारियों का बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया था!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री एमआर मंडावी के निर्देशन पर तीन अलग-अलग टीम बनाया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री कामता सिंह दीवान श्री सदानंद सिंह विंध्यराज एवं श्री सतीश ठाकुर की अगुवाई में शहर के मालवीय रोड, एमजी रोड, जीई रोड, केके रोड, सदर बाजार रोड, कंकालीपाड़ा रोड, रामसागर पारा मार्ग, स्टेशन रोड, नहर पारा संजय गांधी मार्ग, जेल रोड आदि में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर अभियान कार्यवाही चलाया गया! प्रत्येक टीम में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सउनि, प्रधान आरक्षक एवं कांस्टेबल स्तर तक के 25-25 अधिकारी कर्मचारी एवं दो-दो दोपहिया टोइंग क्रेन शामिल थे!
इस अभियान कारवाही के दौरान 317 वाहन जो नो पार्किंग मैं यातायात को बाधित करते खड़े पाए गए अन्य के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर छोड़ा गया यह अभियान कारवाही लगातार जारी रहेगी!