November 21, 2024

चिरमिरी निर्माणाधीन माई की बगिया को पूरे हुए एक वर्ष:विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

0

माई की बगिया को पूरे हुए एक वर्ष।।

जोगी एक्सप्रेस
ए,एन,अशरफी चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़
प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को होता है भंडारा ।।
चिरिमिरी – शिवरात्रि के अवसर पर चिरमिरी स्थित हल्दीबाड़ी में माई की बगिया में भक्तो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
विदित हो की नव निर्मित माई की बगिया धीरे धीरे विशाल रूप लेता जा रहा है इसी के परिपेक्ष्य में भक्तो ने शिवरात्रि के दूसरे दिन शिव और माई भक्तो के लिए पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शामिल होने आये भाजपा के वरिष्ठ नेता लखन लाल श्रीवास्तव ने माई की बगिया के विस्तार पर आवश्यक सहयोग देने की बात कही साथ ही स्थानीय लोगो ने भी इस पर अपना सहयोग देने की बात कही
महाशिवरात्रि के दिन प्रसाद वितरण भी किया गया भाजपा युवा नेता राकेश परासर के तरफ से और प्रत्येक महीने की अंतिम शनिवार को विशाल भंडार माई की बगिया प्रंगरण मे कराया जाता है| आज के विशाल भंडारे का आयोजन श्री लखनलाल श्रीवास्तव किसान मोर्चा उपाध्यक्ष भा ज पा के द्वारा कराया गया वही सभी उपस्थित जानो ने माता का प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद लिया

स्थान एन.सी.पी.एच.रेस्ट हॉउस रोड पंचवटी पर्वत शिव मंदिर के नीचे श्री श्री काली मंदिर नवनिर्माण व् माई की बगिया हल्दीबाड़ी चिरमिरी जिला कोरिया चुकी अभी भी माता रानी का मंदिर निर्माणधीन है,और इस पर काफ्फी पैसो की आवश्यकता है ताकि भव्य मंदिर जल्द से जल्द पूर्ण हो सके,माई की बगिया के श्री वी.पि . तिवारी जी ने बताया यहाँ दूर दूर सी श्रद्धालु आते है और माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करते है,मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त जन अपनी स्वेचा अनुसार यहाँ चढ़ावा व भेट देते आ रहे जिस से मंदिर निर्माण के कार्यो मे लगाया जाता है,भविष्य मे भी मंदिर निर्माण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे इस के लिए आप सभी से सहयोग की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *