November 23, 2024

स्कूलों में शत प्रतिषत छात्रों को प्रवेष दिलाए- कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


स्कूलों में प्रवेष की प्रकिया 12 अगस्त तक
बड़ी संख्या में निर्माण कार्य अपूर्ण रहने पर कमिष्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

शहडोल 07 अगस्त 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग के सभी जिला षिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों एवं स्कूलों के प्राचार्याें को निर्देष दिए है कि 12 अगस्त 2020 के पूर्व स्कूलों में शत प्रतिषत छात्रों को प्रवेष दिलाएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि स्कूलों में प्रवेष की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2020 है स्थिति का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि षिक्षक अभिभावकों को प्ररेति कर तथा षिक्षा का महत्व बताकर शत प्रतिषत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेष दिलाएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक षिक्षा प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रवेष दिलाने की प्रगति की समीक्षा करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष गुरूवार को षिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग के सभी षिक्षा अधिकारियों को दिए। बैठक में निःषुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिष्नर ने निर्देष दिए कि छात्र-छात्राओं को समय पर निःषुल्क किताबों का वितरण सुनिष्चित कराएॅ। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार गतिरोध नही होना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने अनूपपुर जिले में निःषुल्क पुस्तक वितरण कार्य मंे अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट शहडोल एवं अनूपपुर जिले मंे पिछले वर्षोे की अपेक्षा ठीक नही रहने पर कमिष्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देष दिए कि जिन स्कूलों के प्राचार्याें के उदासीनता के कारण कक्षा 10वी एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम छात्र-छात्राएॅ उत्तीर्ण हुए है ऐसे प्राचार्याें को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएॅ तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के सभी स्कूलों के प्रभारी प्राचार्याे को स्कूलों को संचालित करने के संबंध में आॅनलाईन प्रषिक्षण भी मुहैया कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा कराएॅ जा रहे निर्माण कार्याें की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शहडोल संभाग में स्कूल षिक्षा विभाग में वर्ष 2016-17 से बड़ी संख्या निर्माण कार्य अपूर्ण रहने पर कमिष्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देष दिए कि निर्माण कार्याें लंबे समय से अपूर्ण निर्माण कार्याें को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाए। कमिष्नर ने कहा कि संभाग स्तरीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी निर्माण कार्याें का निरीक्षण करे और निर्माण कार्याैं की सतत माॅनिटरिंग करते हुए निर्माण कार्याें को पूर्ण कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने निःषुल्क गणवेष वितरण कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.पी. सिंह, डी.पी.सी. शहडोल डाॅ0 मदन त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल श्री आर. के. श्रोती, सहायक आयुक्त आदिवासी उमरिया श्री आनंद राय, जिला षिक्षा अधिकारी शहडोल श्री रणमत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *