भाजपा ने प्रदेशभर में पूजा-पाठ कर भगवा ध्वज फहराया, आतिशबाजी की दीप-पर्व मनाया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने प्रदेशभर में बुधवार को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुए भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पूजन के साथ-साथ रामायण, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र आदि का पाठ किया और भगवा ध्वज फहराया। संध्याकाल में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्जवलित करके इस अवसर को अविस्मरणीय बनाकर श्री रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर और कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति परिसर में भी दीप-प्रज्जवलित कर श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर दीपोत्सव मनाया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपने जशपुर स्थित निवास पर दिन में पूजन-पाठ का कार्यक्रम रखा और शाम को दीप जलाकर इस ऐतिहासिक दिवस का उत्सवपूर्वक स्वागत किया। श्री साय ने अपने निवास पर ही अयोध्या में बुधवार को हुए भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण भी देखा। श्री साय ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि श्री मोदी के संबोधन में देश के लिए एक विशेष संदेश भी था कि एक सशक्त राष्ट्र ही शांति और सुरक्षा दे सकता है। रामचरित मानस के दोहे की एक पंक्ति ‘बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति’ का उल्लेख कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश और विश्व को संदेश दे दिया है कि भारत अब स्वाभिमान, समृद्धि और शक्ति संपन्न आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में विश्व को नेतृत्व देने की दिशा में बढ़ चुका है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और शाम को अपने मौलश्री विहार स्थित निवास को दीपमालिका से प्रकाशित किया। डॉ. सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस मौके पर हुए संबोधन में भारत की सत्य-सनातन परंपरा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा और सर्वधर्म समभाव के भारतीय तत्व चिंतन की चर्चा को समयानुकूल बताया और कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ की बेला कोटि-कोटि हिन्दुओं की आकांक्षाओं की विजय का पर्व और सैकड़ों वर्षों की ग़ुलामी के कलंक के धुलने की अविस्मरणीय बेला है।
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने अपने गृह ग्राम व भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह भगवान राम की पूजा अर्चना की व दीप प्रज्वलित किया।राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सरोज पाण्डेय ने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर दीप प्रज्वलित कर मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक दिन बताया ।
भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम ने अपने निवास पर पूजा-पाठ कर ध्वज फहराया और रोशनी की जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर के सिरगिट्टी स्थित राम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने भी अपने निवास पर दिन में धार्मिक अनुष्ठान रखा और अयोध्या के समारोह का लाइव टेलिकास्ट देखा और शाम को दीप प्रज्जवलित कर इस ऐतिहासिक दिवस का स्वागत किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद सुनील सोनी ने चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर का दर्शन करने के बाद खरोरा व कलकी में आतिशबाजी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे और वहां उन्होंने लड्डुओं का वितरण किया।
दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने मंदिर जाकर सपरिवार पूजा-अर्चना की। पूर्व मंत्रीद्वय बृजमोहन अग्रवाल व राजेश मूणत ने अपने निवास पर कार्यक्रम रखा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने राजधानी के डीडी नगर स्थित गोल चौक पर पटाखे फोड़कर व आतिशबाजी कर उत्साह का वातावरण बनाया। इसी तरह भाजपा के सभी प्रवक्ताओं विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी व पूर्व निगम सभापित संजय श्रीवास्तव ने भी पूजा-पाठ कर भगवा ध्वज फहराया और अपने निवास को रोशन किया तथा भूपेंद्र सवन्नी ने बिल्हा में इन कार्यक्रमों को पूर्ण किया।
रायपुर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत प्रदेश की सभी ज़िला व मंडल इकाइयों ने पूजा-अर्चना कर ध्वज फहराने, आतिशबाजी और दीप-पर्व मनाने का कार्यक्रम रखा। धमतरी भाजपा अध्यक्ष ने क़िला स्थित प्रभु राम के अति प्राचीन मंदिर में पूजा-पाठ कर दर्शन किया। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जगदलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।