मुड़ना में अचानक बाढ़ आने से बहे 2 युवक
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल का मुआयना
शहडोल 04 अगस्त 2020- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज मुड़ना नदी के लाल देवीघाट में अतिवृष्टि से अचानक बाढ़ आ जाने से बहे 2 युवक बह गये उस स्थल का मुआयना करते हुए कलेक्टर ने बचाव कार्य में लगे लोगो को आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि तेज बहाव होने के कारण युवको को खोजने के लिए जबलपुर से एलडीआरएफ के गोता खोरो को तत्काल बुलाया जायें। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लल्ली केवट पिता श्री लल्लू केवट निवासी करन तलैया के पास एवं धर्मेन्द्र सोंधिया पिता चैकीलाल सोंधिया निवासी पाण्डव नगर, गत दिवस सायं 05.30 बजे नदी को क्रास करते हुए बह गये। तत्काल स्थानीय गोताखोरो को लगाकर युवको की तलास की गई। नदी में बहाव बहुत अधिक होने के कारण डूब गये युवको को खोजने में दिक्कत हो रही है तथा सर्चिंग का कार्य अनवरत किया जा रहा है। श्री धर्मेन्द्र सोंधिया के भाई श्री जितेन्द्र सोंधिया ने बताया कि मुड़ना नदी क्रास करते व्यक्त श्री लल्ली केवट का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, उसे बचाने के लिए मेरे भाई श्री धर्मेन्द्र सोंधिया ने प्रयास किया और वह भी डूब गया। निरीक्षण के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री एमपीपीआरडीके श्री के0के0 गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीडीड्ब्ल्यूडी श्री डी0के0 खरे, जिला कमाण्डेट श्री राजकुमार शर्मा, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी0के0 मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।