श्रीलंका में बुधवार को होने वाले संसदीय चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त
कोलोंबो : श्रीलंका में बुधवार को होने वाले संसदीय चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के 48 घंटे पहले से बैठक, पर्चा बांटने, पोस्टर और बैनर लगाने सहित सभी प्रकार की प्रचार गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। 225 सदस्यों की संसद के चुनाव के लिए एक करोड़ साठ लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
सत्तारुढ़ श्रीलंका पीपुल्स पार्टी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल करने का दावा किया है। विपक्षी दल देश को आर्थिक चुनौतियों से उबारने का वायदा कर रहे हैं।