सड़क किनारे बने ट्री गार्ड में प्रकृति प्रेमी रोप रहे बरगद,नीम के पौधे।
अर्जुनी – शासन द्वारा लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर सड़क किनारे बाकायदा ट्री गार्ड बनवा कर पौधे भी रोपवा दिया जाता है ,किंतु उसमे लगाए गए पौधे कभी वृक्ष का आकार ले भी पाता है या नही इसकी सुध ना तो शासन लेता है और न ही पर्यावरण विभाग जिसके चलते करोड़ो की लागत से कराया गया वृक्षारोपण भी फाइलों में दम तोड़ देता है, किंतु समाज मे कुछ ऐसे भी लोग है जो प्रकृति के वेदना को समझते हैओ जो अभावो में भी कुछ बेहतर करने का माद्दा रखते है ग्राम पंचायत अर्जुनी में ऐसे भी लोग है जिनके द्वारा आधे अधूरे व क्षतिग्रस्त ट्री गार्ड में बरगद, नीम, करन के पौधे की रोपाई कर संरक्षित करने का भी का कार्य भी किया जा रहा है , बात करें तो बलौदाबाजार से भाटापारा मार्ग के सड़क किनारे ग्राम टोपा पहूंच मार्ग व नवीन छात्रावास के पास बनाये गए ट्री गार्ड जिनमे से कुछ के पौधे मर चुके है , ऐसे स्थानों में इनके द्वारा पुनः पौधों का रोपाई कार्य किया जा रहा है ,जिसमे शेषनारायण वर्मा,भुनेश्वर साहू,राजा यदु,धनेश साहू द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है जो किसी प्रेरणा से कम नही