प्रदेश भाजपा स्तरहीन,भ्रामक और ओछी राजनीत कर रही है धर्म और त्योहारों-रीतिरिवाजों के नाम पर ,तिवारी
पूरा विश्व,समूचा देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है और भाजपा आपसी गुटबाजी के संक्रमण से
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लॉक डाउन खोलने की घोषणा की है.
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा या उनके पीएमओ द्वारा ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
रायपुर-1/08/2020 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई द्वारा लॉक डाउन हटाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई जो खुद आपसी गुटबाजी के भयावह संक्रमण से गुजर रही है आला नेताओं के गुटबाजी और तकरार के कारण वर्तमान के अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपना कार्यकारिणी तक घोषित नहीं कर पा रहे हैं जिससे कि भाजपा के युवाओं में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त हो गया है इस बात से ध्यान से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई रोजाना कोई न कोई शिगुफा छोड़ते है,भ्रमक् बातों को प्रचारित करते है और स्तरहीन राजनीति करते है। बीते दिनों प्रदेश की जनता के मांग पर कांग्रेस सरकार द्वारा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लॉकडाउन में दो दिन के लिये समयानुसार शिथिल कराया गया जिससे प्रदेश की जनता त्योहारी अवसर पर राखी एवं ईद की खरीदारी कर सके और इस बाबत जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार का आभार भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दो दिनों कि शिथिलता से त्यौहारो की तैयारी पूरी हो सकी साथ खरीदारी हो सकी लेकिन यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई को नागवार गुजरी और कोरोना महामारी के समय स्तरहीन,भ्रामक और ओछी राजनीत भाजपा की प्रदेश इकाई कर रही है जबकि वह खुद आपसी गुटबाजी के भयावह संक्रमण से गुजर रही है और उसे विपक्ष की भूमिका समझ में नहीं आ रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि जिस तरह बिना तैयारी के देश मे नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स लगाया जिसके कारण देश का सर्वनाश हो गया इसी तर्ज पर क्या अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के दिन लॉक् डाउन खोलने की मांग कर रहे है प्रदेश भाजपा बताये कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिवस से लेकर भूमि पूजन दिवस तक लॉक डाउन खोलने की घोषणा की है क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लॉक डाउन खोलने की घोषणा की है क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एवं अन्य प्रदेश जहां पर भाजपा का शासन है वहाँ मुख्यमंत्रियों के द्वारा आज से लेकर आम मंदिर के भूमि पूजन तक लॉक डाउन खोलने का निर्णय लिया है और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा या उनके पीएमओ द्वारा ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिससे कि स्पष्ट हो कि आज दिवस से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन तक पूरे देश भर में लॉकडाउन को खोला जाए इस बात का स्पष्टीकरण भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई को देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना कोविड महामारी के समय भी स्तर हीन राजनीति कर रही है और जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम भी कर रही है जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार देश में कोरोना महामारी को रोकने में असफल साबित हुई पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सुविधा पूरे देश का इस महामारी के समय लचर हो गया,केंद्र सरकार द्वारा राज्यो में पीपीई किट,N 95 मास्क,वेंटिलेटर मांग के मुताबिक पूर्ति नही किया गया।इन तमाम बातों से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा भ्रामक राजनीति करती है और उसी की कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी भ्रामक,स्तरहीन और ओछी राजनीति करने का प्रयास कर रही है और वह भी उस समय जब वह खुद आपसी गुटबाजी के भयानक संक्रमण काल से गुजर रही हैं।