क्राइम : नगरनार पुलिस ने एक हजार किलो गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
नगरनार। जिले की नगरनार पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है । मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से अंबिकापुर एक व्यक्ति दस चक्का ट्रक में एक हजार किलो गांजा लेकर जा रहा है।
सूचना मिलते ही नगरनार TI शिव शंकर गेंदले ने एक टीम गठित कर धनपूंजी नाका पर बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की चेकिंग के दौरान 10 चक्का ट्रक से एक हजार किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।
यदि यह गांजा छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य निकल जाता तो इसकी कीमत करोड़ों में होती। हम बता दें कि छत्तीसगढ़ से लगे राज्य उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है।
उड़ीसा में गांजा बहुत ही कम दाम पर मिलता है । इसी लालच में आकर कई प्रदेश से लोग गांजा लेने ओडिसा पहुंचते हैं और छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेश में जाने की कोशिश में रहते हैं । लगातार बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर शिकंजा भी करते जा रही है।
आज एक बड़ी कामयाबी भी मिली है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस 20 खा के तहत मामला दर्ज किया गया ।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।