खेल मंत्री श्री राजवाड़े फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए खेल मैदान समतलीकरण और शेड निर्माण के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा
JOGI EXPRESS
रायपुर प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण तथा बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम बचवार में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने फुटबॉल मैच के विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने फुटबॉल मैच के विजेता बचवार के टीम को 25 हजार रूपए एवं उप विजेता ग्राम कर्मी के टीम को 10 हजार
रूपये प्रदान किए। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने बचवार खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 2 लाख रूपए एवं शेड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिभाशाली ग्रामीण क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों ने प्रदेश ही नहीं देश एवं विदेश में खेलकर खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। वर्तमान समय में खेल का विशेष महत्व है। उन्होंन कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ खेल का गढ़ बने। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 2 करोड़ रूपए देने तथा सिल्वर एवं कास्य पदक विजेताओं को नगद धन राशि देने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह, पूर्व संसीय सचिव श्री सिद्धनाथ पैंकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तिलासाय सहित क्षेत्र के निवासी तथा खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद थे।