November 23, 2024

कलेक्टर ने इंजीनियरिंग काॅलेज का किया निरीक्षण

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 30 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज लगभग 32 करोड़ रूपये की लागत से बने इंजीनियंरिंग काॅलेज का निरीक्षण किया। प्राचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज ने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग काॅलेज लगभग 35 एकड़ भूमि पर निर्मित है और इसका भूमि पूजन हो चुका है तथा लोकापर्ण किया जाना ष्षेष है। प्राचार्य श्री पाण्डेय ने जानकारी दी कि इंजीनियंरिंग काॅलेज में इंजीनियरिंग की दो विधाएॅ मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रीकल की 60-60 सीटें है तथा छात्र-छात्राओं के लिए 60 सीटर हास्टल की पृथक-पृथक व्यवस्थाएॅ की गई है। इंजीनियरिंग काॅलेज पूर्णतः बन कर तैयार है केवल ट्रान्सफार्मर लगने एवं इलेक्ट्रीक फिटिंग का कार्य शेष है। कलेक्टर ने प्राचार्य को इंजीनियरिंग काॅलेज की बिलडिंग हैण्डओवर लेकर साफ-सफाई करवाने के निर्देष दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय, प्राचार्य इंजीनियंरिंग काॅलेज श्री एस के पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू श्री करण सिंह, तहसीलदार श्री बीके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *