जंगल की जमीन मिलने से चमकी शिवलाल की किस्मत
रायपुर, काम की तलाश में इधर-उधर भटकते भूमिहीन किसानों का दर्द समझा सा सकता है। सरकार ने इनकी पीड़ा समझते हुए वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया ताकि वह उस पर खेती कर अपना गुजर-बसर कर सके। दंतेवाड़ा जिले के ग्राम चंदेनार के श्री शिवलाल पिता श्री सोनू को राज्य शासन द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत 4 हेक्टेयर भूमि दी गई। इस भूमि पर हितग्राही द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर लाभ लिया जा रहा है।
श्री चंदेनार की भूमि पर मनरेगा द्वारा भूमि समतलीकरण, तालाब निर्माण, का कार्य, क्रेडा द्वारा सोलर पंप की स्थापना, उद्यान विभाग द्वारा आम पौधे का रोपण और तार फेंसिंग का कार्य किया गया है। इस जमीन पर हितग्राही द्वारा धान, मक्का सब्जी व फल का उत्पादन किया गया है। इससे इस परिवार की कृषि कार्य से मिलने वाला लाभ पहले की तुलना में बढ़ गया है। कृषक श्री चंदेनार चेहरे पर एक संतोष का भाव लिए हुए कहते है कि अब यह उसकी अपनी जमीन है। उसे अब काम की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। साथ ही आमदनी भी अच्छी-खासी हो रही है।