November 23, 2024

भाटापारा में रविवार को फिर 3 कोरोना मरीजो की हुई पहचान

0

बीते शुक्रवार को भी एक मरीज मिला था

अर्जुनी/भाटापारा :- शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है पिछले 48 घंटे में 4 कोरोना मरीजो के निकलने के पश्चात पुरे शहर में जबरदस्त हड़कम्प मच गया है। इस बीच रविवार को मिले 3 मरीजो को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और उस पूरे क्षेत्र को सील करते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
शहर में शुक्रवार को वी आई पी कालोनी में एक कोरोना मरीज के मिलने की खबर के बाद शहर में मची हड़कम्प के बीच रविवार को रेलवे फाटक के उस पार् एक साथ 3 कोरोना मरीजो के संक्रमित होने की अधिकृत पुष्टी के बाद स्थानीय प्रसासनिक अधिकारीयो एसडीएम महेश सिंह राजपूत,तहसीलदार प्रवीण तिवारी,मुख्यनगर पालिका अधिकारी आशिष तिवारी थानेदार महेश कुमार धुव ने कोरोना पेसेंट के क्षेत्र का निरीक्षण किया और उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर पुरे इलाके को बेरेकेटेड कर दिया गया है।कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद उस इलाके में आने जाने वालो को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
विदित हो की शुक्रवार को भी एक कोरोना मरीज नगर के वीआईपी कॉलोनी का मिला था इसलिए नगर के वीआईपी कॉलोनी सहित उसके आसपास के क्षेत्र को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है ।शनिवार सुबह से उस पूरे क्षेत्र को बेरी गेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया है और सभी लोगों को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे लोग अपने घरों पर रहे और किसी आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ने पर जो उस क्षेत्र में ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारी से मोबाइल पर संपर्क करके सामान मंगवा सकते है। इसके साथ ही उक्त मरीज की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जा रही है । बताया जा रहा है की नगर के सबसे पुराने अस्पताल के चिकित्सक सहित उनके स्टाफ को भी फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है और ओपीडी बंद करने की सलाह दी गई है तथा अस्पताल के चिकित्सक सहित उनके स्टाफ के कुछ लोगों की करोना की जांच हेतु सैंपल लिया गया है। इस बीच रेलवे फाटक के उस पार् वाले वार्ड में एक ही साथ रविवार को 3 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर वासियो में एक बार फिर जबरदस्त हड़कम्प मच गया है।जानकारी के अनुसार रविवार को जीन 3 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई है उनको जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।इस बीच 48 घंटे पूर्व मिले कोरोना मरीज के बारे में बताया गया है कि उक्त कोरोना मरीज का इलाज सर्दी खांसी बुखार के तहत एक अस्पताल में चल रहा था बाद में सिम्टम्स दिखाई देने पर मरीज की करोना जाच कराई गई इसमें मरीज की जांच पॉजिटिव आने से एक बार फिर से शहर में हड़कंप मच गया था ।जो लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से सलाह देने में कोई कमी नहीं करते है लेकिन खुद घर से निकलने से भी बाज भी नही आ रहे है।ऐसे लोगो को प्रशासनिक अधिकारीयो ने सख्त हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *