November 23, 2024

वन अधिकार पत्र के तहत मिले जमीन से बदली बुद्धूराम की किस्मत

0

रायपुर वन अधिकार अधिनियम के तहत जमीन मिलने से श्री बुद्धूराम की किस्मत बदल गई है। सुकमा जिले कुकानारा के पेरमापारा में रहने वाले श्री बुद्धूराम के पुरखे जिस जमीन पर बरसों से खेती कर रहे थे उसका मालिकाना हक मिलने से वह काफी उत्साहित है। अब वह बे-रोकटोक उस जमीन पर खेती कर लाभ कमा सकता है।
श्री बुद्धूराम ने बताया कि उनके पूर्वज लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में कोदो-कुटकी और कोसरा की खेती करते थे, मगर वर्षों से की जा रही खेती के बावजूद यह जमीन उनकी नहीं थी। शासन द्वारा इस भूमि के लिए वन अधिकार पत्र देने के साथ ही उन्नत कृषि के लिए भी प्रोत्साहित किया गया और इसके लिए लगातार सहयोग भी मिलता रहा। उन्होंने बताया कि शासन के लगातार प्रोत्साहन से उसका हौसला बढ़ा और उसने अपने खेत में सौर सुजला योजना के तहत अनुदान पर कृषि पम्प स्थापित करने के साथ ही लगभग एक एकड़ में ड्रिप भी लगवाया है। श्री बुद्धूराम ने बताया कि यहां पर वे सब्जियों का उत्पादन और विक्रय कर आमदनी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा बाड़ी कार्यक्रम के तहत भी सब्जी बीज, खाद और मजदूरी के लिए सहयोग प्रदान करने से उसका कार्य आसान हो रहा है। इसी का परिणाम है कि श्री बुद्धूराम ने पिछले साल ट्रैक्टर भी खरीद लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *