रायपुर 24 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शक्ति एवं सूर्य के अवतार नाग पंचमी त्योहार पर प्रदेशवासियों को दी बधाई।
डॉ महंत ने कहा कि, नाग हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, नागों को धारण करने वाले भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना करना भी इस दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में नागों को देवता माना गया है। नागपंचमी के दिन आठ नागों की पूजा होती है। इनमें अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीक, कर्कट और शंख हैं। सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाएग इस बार यह तिथि 25 जुलाई को पड़ रही है।