December 8, 2024

कोविड-19 में की जांच कराने जनता खुद आरही है सामने आज 150 से अधिक लोगो ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन

0

पश्चिम के क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन एवं ठाकुर प्यारे वार्ड के मंगल बाजार में की गई कोविड-19 कि जांच

विधायक एवं संसदीय विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क की उपियोगिता एवं सोशल डिस्टेंस ही इसका बचाव है इसकी दिए जानकारी लोगो को किये अवेयरनेस

कोरोना मरीजों को किया जारहा है होस्पिटीलाइजेशन एवं कोरोना के संक्रमण को रोकने संबंधित इलाको को किया जारहा है सील- विकास उपाध्याय

रायपुर/24 जुलाई 2020 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एवं जनता को जागरूक करने पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में क्रमनुशार निरंतर रूप से की जारही है कोविड-19 कि जांच कल कोविड-19 की जांच मोतीनगर कोटा एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में की गई इसके उपरांत आज कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन एवं ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के मंगल बाजार में कोविड-19 की हुई जांच जहाँ भी कोरोना के मरीज मिल रहे है उन्हें होस्पिटीलाइजेशन कर बीमारी न फैले इस लिए एरिया को किया जा रहा है सील।पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कोविड-19 की जांच करते हुए बताया की इस बीमारी से बचा जा सकता है छत्तीसगढ़ आज भी सुरक्षित राज्य है तो सिर्फ राज्य सरकार और जनता के सकरात्मक सोच के कारण छत्तीसगढ़ राज्य आज दूसरे नम्बर पर है इससे ज्यादा आप ओर हम सब अधिक सजग हो जाये तो अपने राज्य से इस बीमारी को खत्म कर कोरोना मुक्त राज्य बना सकते है इसके लिए हम सबको नियम को अपनाना पड़ेगा बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले और शोसल डिस्टेंस का नियमित पालन करे।विकास उपाध्याय ने बताया कि आज पश्चिम विधानसभा के कुकुरबेड़ा के सामुदायिक भवन एवं मंगल बाजार में की गई कोविड-19 कि जांच इस जांच में 150 से अधिक जागरूक जनता ने स्वयं उपस्थित होकर अपना कराया रजिस्ट्रेशन कोविड-19 शिविर में मुख्यतः जिन्हें डाइबिटीज,दिल की बीमारी,किडनी से संबंधित बीमारी एवं नियमित नशा करते है ऐसे लोगो को पूर्णतः घर से बाहर न निकलने की समझाइस दी गई ऐसे लोग का इम्युनिटी पावर कम होता है और ये जल्दी संक्रमित हो सकते है। जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि यह वायरस लोगो की सासों के जरिये चारो ओर फैलता है ।अतः बात करने से ,सास लेने से,हसने से,खांसने से ओर छीकने से हवा में फेल सकता है । अतः ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज करें,जहाँ भीड़-भाड़ ज्यादा हो क्योकि भीड़-भाड़ में बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने ने अपना मूहँ,नाक ढका नही होगा और सांस के साथ कीटाणु को हवा पर छोड़ रहे होंगे।वह कीटाणु आपकी सांस के साथ आपके शरीर के अंदर प्रवेश करने का डर बना रहेगा अगर जाना जरूरी हो तो 6 फिट की दूरी बनाए रखे।यह कोविड-19 कि जांच युही नियमित ओर लगातार प्रत्येक वार्ड में चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *