November 22, 2024

ठंड से बेहाल बृद्ध महिला सड़क पर बदहवास हालत में पड़ी देख चिरमिरी महापौर ने पेश की मानवता की मिशाल,महिला को लेकर पहुचे अस्पताल

0
JOGI EXPRESS

चिरमिरी पोंड़ी-इंसानियत और मानवता कभी नहीं मर सकती जब तक हम एक दुसरे की मदद निस्वार्थ भाव से करते रहेंगे ,बीते दिनों कुछ एषा हीनज़ारा  छत्तीसगढ़,कोरिया चिरमिरी  के महपौर ने पेश की   नगरपालिक निगम क्षेत्र के हल्दी बाड़ी स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पास इस  शीत ऋतु की  कड़कड़ाती ठंड में 1 बृद्ध महिला ठंड से बेहाल सड़क के किनारे पड़ी हुई थी, जिस पर किसी का ध्यान नही गया,  इस कड़कड़ाती ठंड में आम आदमी बिना सॉल स्वेटर के बाहर नही निकलता वंही इस बृद्ध महिला को नजरअंदाज किया जा रहा था। चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने इस बृद्ध महिला को अपने वाहन में  बैठाकर चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया साथ ही बृद्ध महिला की हालत को देखते हुए स्वास्थ केंद्र में इस बृद्ध महिला का उपचार भी चालू कराया और बृद्ध महिला के पास देर रात तक रुके रहे। अभी कुछ ही दिनों पहले पोड़ी में भी इसी तरह एक बृद्ध महिला को महापौर के मार्गदर्शन में बड़ाबाजार के स्वास्थ केंद्र में पहुचाया गया था। इस सराहनीय कार्य मे एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, निगम के राणा भी बृद्ध महिला को स्वास्थ केंद्र पहुचाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *