मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार है सजग, विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा एवं रामकुण्ड रावण पट्टी में की गई कोविड-19 कि जांच
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार है सजग समय-समय पर लॉकडाउन कर किये जारहे है बचाव के उपाय
कोविड-19 जांच में दिखी जनता की जागरूकता मोतीनगर सामुदायिक भवन एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में 200 से अधिक लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन मोतीनगर सामुदायिक भवन में 170 ओर रामकुंड सामुदायिक भवन में 50 से 60 लोगो की हुई जांच बड़ी संख्या में आम नागरिक हुए उपस्थित ओर कराए कोविड-19 की जांच
क्रमानुसार विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में की जाएगी कोविड-19 कि जांच
कोविड-19 को लक्षण के आधार पर निर्धारित कर पाना मुश्किल है जांच ही इसका उपाय है-विकास उपाध्याय
रायपुर/24 जुलाई 2020 आज भारत ही नही विश्व मे कोविड-19 कोरोना नामक वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है पर आज छत्तीसगढ़ की सरकार माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए जनता के हित मे कठोर निर्णय लेते हुए राज्य में इस बीमारी को फैलने से बचाये रखा है सरकार एवं स्वास्थ्य की निरंतर जांच से सुरक्षित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ दूसरे नम्बर पर है।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आज विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय स्वयं उपस्थित होकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा एवं रामकुंड रावण सामुदायिक भवन पर शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गई इसमें जनता ने अपने जागरूकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में कराए कोविड-19 की जांच।पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि आज मोतीनगर सामुदायिक भवन एवं रामकुंड रावण सामुदायिक भवन में की गई कोविड-19 की जांच।इस जांच को लेकर जनता में दिखी जागरूकता मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा में 200 से अधिक लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन 170 लोगो की हुई जांच एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में 50 से 60 लोगो की हुई जांच इस जांच में बड़ी संख्या में आम जनता हुए उपस्थित सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए की गई जांच संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताये की माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार जनता की सेहत को लेकर कोविड-19 को लेकर बहुत सजग है छत्तीसगढ़ ही वो राज्य है जहाँ सबसे पहले राज्य सरकार ने लॉकडाउन करने का निर्णय लेते हुए इतिहास रचा था आज कोविड-19 की कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य की गिनती दूसरे नम्बर पर आती है विकास उपाध्याय ने बताया कि कोविड-19 को लक्षण के आधार पर निर्धारित कर पाना मुश्किल है जांच ही इसका उपाय है कोरोना वायरस के भी सामान्य वायरल इंफेकशन जैसे लक्षण सर्दी,खासी,बुखार,हाथ-पैर में दर्द जैसे ही है।परन्तु ऐसे ही लोग जिनमे कोई लक्षण नही है,परन्तु कीटाणु है,इस बीमारी को तेजी से फैलाते है क्योंकि वे सब के बीच आते-जाते रहते है।सिर्फ 10% लोग ऐसे होंगे जिनमे सर्दी,खासी,बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण आयेगे।इन 10 मे से भी ज्यादातर लोग दवाओं से ठीक हो जायेगे।कुछ लोग ऐसे होते है,जिनके अंदर कंप्लीकेसन्स पैदा होते है।ये लोग जिनके अंदर कॉम्प्लिकेशन पैदा होते है अक्सर वे होते है जिनकी बीमारी से लड़नी की क्षमता इम्युनिटी पावर कम होती है विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि मुख्यतः कुछ बाते जैसे मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंस का पालन करना,हाथ को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करना,संतुलित व पोष्टिक भोजन करे तथा नियमित कसरत करे।मास्क तभी पहने जब आप घर से बाहर,भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाए।घर के अंदर मास्क वही पहने जिन्हें सर्दी खासी,बुखार है,ताकि उनके सास के जरिये ये इंफेकशन परिवार के अंदर तक न फैले आज जिस तरह से मोतीनगर सामुदायिक भवन कोटा एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में कोविड-19 कई जांच की गई ऐसे ही जांच विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में की जाएगी।आज के इस कोविड-19 मे विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद प्रकाश जगत,प्रकाश मानिकपुरी,प्रमोद कुमार(टार्जन),बिरजू तांडी,चंदन बारीक,मधु नायक,स्वास्थ्य के अधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।