हरेली तिहार पर नवागांव में मनाया गया गौधन न्याय योजना कार्यक्रम।
अर्जुनी – भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में छत्तीसगढ़ के प्रथम कृषक लोक पर्व हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना के तहत गोधन न्याययोजना दिवस मनाया गया। इसके साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा गोबर भी खरीदा गया ।कार्यक्रम ग्राम पंचायत के गौठान पर मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच होरीलाल वर्मा, उपसरपंच मीना बाई वर्मा, पंचगन व ग्रामीणों में दूकलहा साहू, कुंभकरण साहू, दुर्गावती निषाद, मंजू वर्मा, तोमेश्वरी साहू ,बुध बाई जोशी ,राजेंद्र जांगड़े ,छोटे लाल यादव ,उर्वशी वर्मा ,धनसिंग निषाद ,धनेश्वरी वर्मा ,नंदनी साहू, सुनीता निषाद ,पुन्नी साहू, एश्मा साहू, हेमलता साहू, कलेश्वरी साहू, कुमारी निषाद, धनुष यादव, लक्ष्मण वर्मा ग्राम पंचायत सचिव खेदु राम निषाद रोजगार सहायक तिहारू ध्रुव आदि शामिल रहे।