रक्षाबंधन जैसे भाई-बहन के पवित्र पर्व को राजनीतिक अस्त्र की तरह इस्तेमाल करना अशोभनीय, इदरीस गाँधी
रिश्तो पर राजनीति बीजेपी की ओछी हरकत
छत्तीसगढ़ की बहनों से माफी मांगे सरोज पांडे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के बहनों के भैया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सभी बहनों की रक्षा का धर्म बखूबी निभा रहे-इदरीस
रायपुर,कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को राजनीतिक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल करने पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे की निंदा की है
श्री गांधी का कहना है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है प्यार और संबंधों के इस पर्व का राजनीतिक इस्तेमाल भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे को शोभा नहीं देता ,,,,एक महिला होने के बावजूद उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व की ढाल पर अपनी राजनीतिक उद्देश्य पूर्ति की कोशिश की है जो कि छत्तीसगढ़ की लाखों बहनों का भी अपमान है इदरीश का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील हैं और माता और बहनों का सम्मान बरकरार रखने के लिए कृत संकल्पित हैं लगातार उनके कामों से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ यहां की माता बहनों का सम्मान भी बड़ा है जिसे विपक्ष नहीं पचा पा रहा है और इसीलिए रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को राजनीति में घसीट कर ऐसे ओछे बयान जारी कराए जा रहे हैं सरोज पांडे को अपने इस कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए,,