November 22, 2024

नक्सल समस्या से निपटने विकास ही हमारी रणनीति: डॉ. रमन सिंह

0

JOGI EXPRESS

रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विकास ही नक्सल हिंसा से निपटने के लिए राज्य सरकार की प्रमुख रणनीति है। बस्तर के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाकर राज्य सरकार ने लोगों का दिल जीतने का प्रयास किया है। डॉ. सिंह आज शाम यहां दैनिक जागरण पत्र समूह द्वारा ‘कल-आज और कल विकासोन्मुखी राज्यों की भावी रणनीति’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि संगोष्ठी का शुभारंभ आज सवेरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया था। डॉ. रमन सिंह ने संगोष्ठी के शाम के सत्र में कहा- दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम चीन की सीमा और हिमालय की वादियों में सड़क निर्माण के कार्य से ज्यादा कठिन है। दोरनापाल की 12 किलोमीटर लम्बी कांक्रीट सड़क के निर्माण में आठ जवानों ने अपनी शहादत दी। इस सड़क के निर्माण के दौरान 32 ब्लास्ट हुए और ढाई वर्ष में सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ। आज दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। दंतेवाड़ा के सरकारी जिला अस्पताल में भी डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री  राधामोहन सिंह ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित किया। शुभारंभ सत्र में योगी आदित्यनाथ सहित रेल मंत्री  पीयूष गोयल, उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और अन्य कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *