अमेरिका में बंद होगा चीन का वाणिज्य दूतावास
वाशिंगटन : कोरोना महामारी के बीच अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते सुधरते नजर नहीं आ रहे है. अमेरिका ने चीन पर जासूसी करने जैसे गंभीर आरोप लगते हुए ह्यूस्टन स्थित चीनी वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने को कहा है. अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया है की चीन अमेरिका की जासूसी कर रहा है. इसके बाद चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
अमेरिका के इस कदम पर चीन की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. चीन ने इसे राजनीतिक रूप से भड़काऊ कदम बताते हुए कहा गया है कि इससे दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्ते खराब होंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने कहा कि उन्हें मंगलवार को जानकारी दी गई कि उन्हें वाणिज्य-दूतावास बंद करना होगा.