सशस्त्र बल के जवानों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से कराया गया अभ्यास
रायपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक लाईन, रायपुर श्री मणिशंकर चन्द्रा के पर्यवेक्षण में राजधानी में निवासरत विशिष्ट व्यक्तियों एवं बैंको की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षित केंद्र रायपुर से अधिकारियों की टीम गठित कर सुरक्षा संबंधी अभ्यास कराया गया।
रात्रिकालिन 12 घण्टो की समयावधि के दौरान 80 स्थानों में तैनात लगभग 400 कर्मचारियों से चर्चा कर उनके मानसिक एवं शारीरिक दक्षता का परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया। उक्त टीम के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, माननीय गृह मंत्री छ0ग0 शासन, माननीय कृषि मंत्री छ0ग0 शासन के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों व बैंको की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण व अभ्यास के दौरान खामियो को दूर करने के लिए संबंधित गार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
व्हीआईपी सुरक्षा में तैनात अधि./कर्म. को व्हीआईपी सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये जिसमें गार्ड की पोजिशन, हथियारों के रखरखाव, आर्क ऑफ फायर, गार्ड स्टैंड टू, समय पूर्व गार्ड की तब्दीली, अनुशासन में रह कर साफ सुथरी वेश-भूषा धारण करने, डियूटी के दौरान आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरतने, किसी भी प्रकार से शिकायत का अवसर ना देने, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पूर्व से तैयार रहने एवं वाहन चलाने समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने के संबंध में समुचित हिदायत दी गई।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए अधि./कर्मचारी को माक्स पहनने, बार- बार साबुन से हाथ धोने एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही अधि./ कर्म. को पुलिस महानिरीक्षक महोदय के “स्पंदन” अभियान के तहत योगा एवं व्यायाम के लाभ से अवगत कराते हुए अपनी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिये गए।