डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा जिले के गौठान ग्राम अमरपुर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे
रायपुर, प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कल 20 जुलाई को कोरबा तथा 21 जुलाई को सरगुजा, सुरजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डॉ. टेकाम 20 जुलाई को प्रातः 7 बजे रायपुर से कटघोरा जिला कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां 11.30 बजे गौठान ग्राम अमरपुर (विजयपुर) में गोधन न्याय योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। डॉ. टेकाम कटघोरा से दोपहर 2 बजे अम्बिकापुर जिला सरगुजा के लिए प्रस्थान करेंगे।
डॉ. टेकाम 21 जुलाई को अम्बिकापुर से प्रातः 9.30 बजे सुरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत कोटिया में आयोजित वृक्षारोपण और मिनी स्टेडियम शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 12.30 बजे केरता के मां महामाया शक्कर कारखाना परिसर में शक्कर गोदाम एवं मोलासिस टैंक का शिलान्यास और इसके बाद ग्राम खड़गवां कला में दोपहर 2 बजे गोधन न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। डॉ. टेकाम कार्यक्रम के पश्चात अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से रात 11 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।