सवाल पूछने से पहले अजय चंद्राकर जनता को बताएं कोरोना महामारी संकटकाल में छत्तीसगढ़ को भाजपा ने क्या सहयोग किया?
एक आना देकर बारह आना का हिसाब पूछने की आदत है भाजपा की
पीएम केयर फंड को छत्तीसगढ़ से 600 करोड़ से अधिक फंड में मिला मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ दिया मात्र 13 करोड़
कोरोना महामारी संकटकाल में भाजपा नेता सिर्फ कोरी, झूठी और गुमराह करने वाली बयानबाजी करते रहे मदद के नाम पर कुछ भी नहीं
रायपुर/18 जुलाई 2020। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एक आना देकर बारह आना की हिसाब पूछने की आदत भाजपा की है। कोरोना महामारी संकटकाल में राज्य सरकार के द्वारा किए गए उपायों में सहयोग करने के बजाय भाजपा के नेता हिसाब किताब में जुटे हुए हैं। सवाल पूछने से पहले भाजपा नेता अजय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि महामारी संकटकाल में भाजपा का क्या योगदान है ? प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को बाहर करने पर भाजपा के सांसद मौन क्यों हैं? पीएम केयर्स फंड में छत्तीसगढ़ से 600 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई और छत्तीसगढ़ को मात्र 13 करोड़ ही क्यो दिया गया?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लगातार झूठ का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के अच्छे काम पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी राज्य के आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए व्यापारी, किसान, मजदूरों, महिलाओं को, छात्रों को मदद करने के लिए 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज मांगे है। केन्द्र सरकार ने कितना दिया 13 करोड़ रू. पीएम केयर फंड से सिर्फ देने वाली केन्द्र सरकार की पार्टी भाजपा, राज्य की अच्छा काम करने वाली कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाती है। राज्य की सरकार ने 75 करोड़ रू. की राशि कोरोना से लड़ने के लिये जारी की, 33 करोड़ की राशि और जारी की जा रही है, लेकिन कोरोना से लड़ाई की लागत भी समझनी चाहिये एक हजार टेस्ट प्रतिदिन हो तो उसकी लागत 10 लाख रू. होती है। 30 करोड़ रू. प्रतिमाह सिर्फ एक हजार टेस्ट प्रतिदिन का खर्चा है। इतने बड़े खर्च राज्य सरकार अपने संसाधनों से उठा रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने पीएम केयर के हाल ही के आंकड़े के मुताबिक 73800 करोड़ से अधिक के कलेक्शन में से छत्तीसगढ़ को सिर्फ 13 करोड़ की राशि दी। यह बड़े दुख की बात है कि अजय चंद्राकर जैसे नेता इस पर सवाल उठाते है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अजय चंद्राकर बतायें कि 13 करोड़ की पीएम केयर फंड से केन्द्रीय मदद के अतिरिक्त केन्द्र सरकार ने अपने मद से कोरोना के लिये कितना और क्या काम किया? अजय चंद्राकर को प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहिये कि छत्तीसगढ़ से जितना पैसा पीएम केयर फंड में गया, क्या उतना फंड भी केन्द्र ने छत्तीसगढ़ को दिया है?