अभिनेता अखिलेश पांडे की शॉर्ट फिल्म व्यथा की प्रशंसा की डीएसपी अभिषेक सिंह ने
रायपुर,पिछले दिनों अभिनेता अखिलेश पांडे ने कोरोना से प्रभावित कलाकारों की स्थिति पर एक शॉर्ट फिल्म व्यथा बनाई थी जिसे की सभी लोगों ने सराहा था और उनकी इस फिल्म को देखने के बाद निर्माता आलोक स्वर्णकार ने कुछ कलाकारों की आर्थिक सहायता भी की थी आज भोपालपटनम के डीएसपी अभिषेक सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर इस फिल्म के विषय के बारे में लिखा है उन्होंने क्या लिखा है हम उनके फेसबुक के पेज से सीधे आपको बताते हैं. हमारे अभिन्न मित्र हैं Akhilesh Pandey .. पेशे से कलाकार हैं,छत्तीसगढ़िया सुपर स्टार हैं,खुशमिजाज इंसान हैं .. जितने अच्छे इंसान उतने ही अच्छे कलाकार भी । अनेकों अवार्ड्स और हज़ारों दिल जीते हैं इन्होंने ।
उनकी एक शार्ट फ़िल्म है “व्यथा” .. कुल 7 मिनट की है मिला जुला कर । यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े और खास करके क्षेत्रीय फिल्मों के कलाकारों के दर्द को,वो भी खास करके कोरोना काल में दिखाती है । क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का बजट अमूमन कम रहता है । कलाकारों को भी पैसे कम मिलते हैं । कोरोना काल में जब शूटिंग ही बंद हो जाये तो किस तरह एक काबिल कलाकार जिसके पास आय का साधन सिर्फ उसकी कला ,उसका हुनर ही है ,अपना और अपने परिवार का पेट पाले इस व्यथा को पांडेय जी ने इस छोटी सी ,प्यारी सी फ़िल्म के माध्यम से दर्शाया है । अखिलेश ने बताया कि डीएसपी अभिषेक सिंह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं इसलिए उन्हें इस फिल्म में मानवीय मूल्य नजर आए और इसीलिए उन्होंने अपनी भावनाओं को अपने शब्दों के माध्यम से अपने फेसबुक पेज पर व्यक्त किया है ।