नगर निगम का उद्देष्य गोलबाजार के किसी व्यवसायी को परेशान करने का नहीं है, बल्कि गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाकर व्यापारियों को मालिकाना हक देने का उद्देेष्य है – महापौर
महापौर श्री एजाज ढेबर ने गोलबाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की, अगले दो – तीन दिनों तक व्यापारियों की बैठक गोलबाजार योजना के संबंध में लेंगे
रायपुर – राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज से नगर निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में राजधानी के गोलबाजार के व्यापारियों की बैठक लेने का क्रम प्रारंभ कर दिया। महापौर श्री ढेबर ने निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, उपायुक्त बाजार श्री आरके डोंगरे, जोन 4 के जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री बलदाउ वर्मा की उपस्थिति में पृथक-पृथक 50 -50 व्यापारियों के समूह की लगभग डेढ सौ व्यापारियों की आज बैठक हुई एवं उन्हें राज्य शासन एवं नगर पालिक निगम रायपुर की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप गोलबाजार को राजधानी का स्मार्ट बाजार बनाने एवं वहां के कई सालो से किराएदार के रूप में चले आ रहे व्यापारियों को मालिकाना हक देने की योजना से अवगत कराया एवं स्पष्ट कहा कि नगर निगम रायपुर का उद्देष्य गोलबाजार के किसी भी व्यापारी को परेषान करने का कदापि नहीं है, बल्कि गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाकर नगर निगम प्रषासन उसका पूरा वैभव वापस लाना चाहता है एवं साथ ही पहली बार राज्य शासन एवं नगर निगम की सकारात्मक लोककल्याणकारी सोच के अनुरूप गोलबाजार के किरायेदार व्यापारियों को मालिकाना हक देना चाहता है।
महापौर श्री ढेबर ने कहा कि गोलबाजार के किसी भी व्यापारी को नगर निगम रायपुर की योजना के बारे में किसी भी प्रकार की शंका मन में नहीं रखनी चाहिए। अपनी बात व्यापारियों को रखनी चाहिए। बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं व्यापारियों को मालिकाना हक देने की यह योजना व्यापारियों के सकारात्मक सहयोग व सोच के चलते राजधानी रायपुर स्मार्ट सिटी में शीघ्र फलीभूत होगी ऐसा उन्हें पूर्ण विष्वास है। नगर निगम रायपुर के गोलबाजार में 968 व्यापारियों में से सभी की बैठक चरणों में 50 -50 व्यापारियों के समूह में महापौर, राजस्व विभाग अध्यक्ष, उपायुक्त बाजार, जोन 4 कमिष्नर, जोन सहायक राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में लेंगे एवं व्यापारियो की सभी शंकाओं का समाधान करके अगले तीन -चार दिनों के भीतर बैठक लेकर उनकी सहमति के आधार पर राजधानी शहर के गोेलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं व्यापारियों को मालिकाना हक देने की दिषा में लोककल्याण की दृष्टि से नगर निगम के माध्यम से आगे कार्य किया जायेगा। इस योजना के फलीभूत होने से गोलबाजार के व्यापारियों का व्यवसाय फलेगा, फूलेगा एवं ऐतिहासिक गोलबाजार को राजधानी शहर रायपुर में व्यवसाय जगत में इसका पूरा वैभव वापस मिल सकेगा।