निगम जोन 1 द्वारा रामेष्वर नगर सामुदायिक भवन में लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर में 198 लोगो की जांच की गई


रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के जोन 1 द्वारा जोन के तहत आने वाले बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 के तहत रामेष्वर नगर भनपुरी के सामुदायिक भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की समाज हित में कारगर रोकथाम करने हेतु शिविर लगाया गया । जिसमें 198 लोगो ने पहुंचकर शासन के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको से कोविड 19 संबंधी जांच करवायी। चिकित्सको नेे लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित सामान्य रूप से स्वस्थ रहने , रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य नियम का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करने सहित सामान्य स्वास्थ्य नियमों को जीवन में दैनिक रूप से स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से मानने का चिकित्सकीय परामर्ष दिया। निगम जोन 1 द्वारा रामेष्वर नगर भनपुरी सामुदायिक भवन परिसर में शासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु लगाये गये कोविड 19 जांच षिविर के दौरान पूरे समय जोन 1 के जोन कमिश्नर श्री नेतराम चंद्राकर , जोन कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेष नामदेव, जोन उपअभियंता सुश्री प्राची चैबे, श्री दीपक देवांगन, श्री शरद देषमुख सहित जोन 1 अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको एवं अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।