झारखण्ड में कोरोना ब्लास्ट एक ही दिन में मिले 189 नये कोरोना संक्रमित
रांची : कोरोना की मार झेल रहा झारखण्ड इस समय कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. कल ही झारखण्ड में कोरोना के 189 नये संक्रमित मिलने से हालात और भी बुरे होते जा रहा है. सरकार लगातार इस महामारी की रोकथाम में लगी हुई है लेकिन महामारी के बढ़ने की रफ़्तार राहत से तेज है. राज्य में संक्रमण का आलम यह है की अब पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार तक राज्य में 1579 एक्टिव केस है. इसके तहत बोकारो जिला में 41, चतरा में 68, देवघर में 39, धनबाद में 133, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 360, गढ़वा में 53, गिरिडीह में 37, गोड्डा में 14, गुमला में 31, हजारीबाग में 108, जामताड़ा में 5, कोडरमा में 107, लातेहार में 30, लोहरदगा में 46, पाकुड़ में 62, पलामू में 14, रामगढ़ में 66, रांची में 218, साहिबगंज में 31, सरायकेला में 51, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 39 एक्टिव केस बचे हैं.