भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता आज पूर्वी लद्दाख के चुशुल में
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता आज पूर्वी लद्दाख के चुशूल में होगी। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की प्रक्रिया के दूसरे चरण के बारे में मुख्य रूप से बातचीत की जाएगी। चीन कई जगहों से पहले ही अपनी सेनाएं हटा चुका है। चीन की सेना ने पिछले एक सप्ताह में फिंगर-4 में अपनी तैनाती कम कर दी है।