November 23, 2024

मुख्यमंत्री से प्रदेश देवांगन कल्याण समाज ने की सौजन्य मुलाकात

0

मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा एक लाख रूपए की राशि का चेक

रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय करने के निर्णय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी बताया और कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक लाख रूपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने देवांगन समाज द्वारा दिये गए इस सहयोग की सराहना की और चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों की टेक्सटाईल मार्केट में मांग बढ़े, इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। इनके द्वारा निर्मित कपड़ों की गुणवत्ता में वृद्धि हो, इसके लिए डिजाइनरों को हथकरघा से भी जोड़ा जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री प्रदीप देवांगन, श्री परस देवांगन, श्रीमती किरण देवांगन, श्री मनोहर देवांगन, श्री बल्लभ भाले, श्री पोषण देवांगन सहित प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *