क्राइम : पुलिस ने गुंडे, बदमाशो का रिकॉर्ड किया अपडेट
रायपुर। उपपुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस रायपुर श्री अजय यादव ने अपराधों पर नियंत्रण हेतु , पिछले कुछ दिन से गुंडा व निगरानी बदमाशों पर नकेल कशने और उनका रिकार्ड अपडेट करने , नए नाम जोड़ने व निष्क्रिय के नाम हटाने के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में आज श्री अजय यादव के निर्देशन व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल व सभी नगर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में रायपुर जिले के समस्त थानों के निगरानी /गुंडा बदमाशों को थाना हाजिर कराया गया जिसमें जिले भर के कुल 377 निगरानी ,गुंडा बदमाश थाना हाजिर हुए ।
सभी के रिकार्ड जिसमे व्यक्तिगत जानकारी , आजीविका का साधन , पारवारिक सदस्यों के डिटेल , दोस्तो के नाम मोबाइल नंबर , बदमाश के मोबाइल नंबर , आधार नंबर ,पेन नंबर , एकाउंट नंबर ,फिंगर प्रिंट , विगत 3 माह में आने जाने का विवरण आदि दर्ज किए गए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी संभावित तरीको से ट्रेक किया जा सके ।
इसके अलावा बदमाशो को स्पष्ट हिदायत दी गयी कि मुख्य धारा में लौटे ,अपराधों से दूर रहें अन्यथा पुलिस कही अधिक कड़ाई से पेश आएगी , पुलिस की पूरी नजर इन पर है , नशा ,नशे के व्यापार ,जुआ ,सट्टा , गुंडागर्दी , अड्डेबाजी से दूर रहने की हिदायत भी दी गयी