अंचल में रोपाई,व खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव में जुटे किसान,पुरानी पद्धति बैल-नांगर से कार्य जारी
अर्जुनी – अंचल में किसान अपने खेती किसानी के कार्य मे तेजी से जुट गए है वंही श्रावण मास में बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं । किसान इस समय खेती किसानी में ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहे है ,उनका ज्यादातर समय खेतों में बीत रहा है किसानी कार्य मे महिलाएं भी किसी से कम नही है अंचल के ज्यादातर गांवो में खेतों में रोपाई के लिए महिलाएं स्वयं ठेका लेकर रोपाई कर रही हैं। ज्यादातर खेतों में हरियाली अब लौटने लगी है। वही किसान रोपाई व खरपतवार नाशक दवाई छिड़काव के काम में व्यस्त हो गए हैं। आज भी अंचल में खेती किसानी के लिए प्राचीन पद्धति को उपयोग में लाया जा रहा है जिसमे बैल व हल जिसे आमजन की भाषा मे नांगर भी कहा जाता है जिसे अब भी उपयोग में लाया जा रहा है।अंचल के ग्राम
रावन, ,रवेली,पडकीडीह,तिल्दाबांधा, फुलवारी-नेवारी,भोथाडीह सहित गांवों में रोपाई कार्य में लगे हुए हैं।