अवैध शराब बेचते दो शराब कोचिया गिरफ्तार ।
अर्जुनी – जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलसेला द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं जिस के परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर निगाह रखी जा रही है। 11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरकीपार में 2 लोग अवैध रूप सेअवैध शराब बिक्री कर रहे हैं सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एसडीओपी भाटापारा के.बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सरकीपार भेजा गया जो अलग-अलग स्थानों में एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। जो तालाब के पास झोपड़ी में अवैध शराब बिक्री करते मिले आरोपी फोटकु टंडन पिता खेदु टंडन उम्र 65 वर्ष के कब्जे से 6 बोतल देशी मशाला 20 पव्वा देसी प्लेन शराब ज़ब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही इसी गांव के बोइरडीह तालाब के पास में रोड किनारे में अवैध शराब बिक्री करते आरोपिया नीरा बाई पति भागवत सतनामी उम्र 54 साल के कब्जे से एक काला रंग के बैग में 25 पाव देसी मसाला को ज़ब्त कर धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सउनि टी आर साहू प्र.आर धनंजय यादव, आरक्षक सुरेश वर्मा ,विश्वनाथ ध्रुव एवं महिला आरक्षक जानकी साहू का विशेष योगदान रहा।