मुख्यमंत्री ने जनता से कहा: बच्चों में बसते हैं भगवान : डॉ. रमन सिंह ने ‘बाल दिवस’ पर बच्चों को दी बधाई
JOGI EXPRESS
प्रदेश के बच्चों का भविष्य संवारने कई योजनाएं
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर प्रदेशवासियों को और विशेष रूप से प्रदेश के बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में भी बाल दिवस का खास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने जनता से कहा – बच्चों में भगवान बसते हैं। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। वे गीली माटी के समान होते हैं, जिन्हें सही शिक्षा और सही संस्कार देकर हम मनचाहे आकार में ढाल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा – हमने प्रदेश में बचपन को बचाने और उनका भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री अमृत योजना, चिरायु योजना, बाल मधुमेह योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और सरस्वती साइकिल योजना आदि का जिक्र किया। उन्होंने कहा ये योजनाएं बच्चों को स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारवान बनाने में मदद कर रही है। मैं चाहूंगा कि बच्चों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिले।