क्राइम : गांजा तस्करी करते उडीसा के 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियो के हौसले पस्त है। इसी सिलसिले में मुखबीर की सूचना पर गांजा तस्करी करते उडीसा के 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 10.07.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक एम पी 40 सी ए – 0337 में दो व्यक्ति गांजा रखें है तथा महासमंुद से रायपुर की ओर जा रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर एवं थाना प्रभारी आरंग को गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आरंग की विशेष टीम का गठन किया गया तथा रसनी टोल प्लाजा में चेकिंग पाईंट लगाया गया।
इसी दौरान वाहन क्रमांक एम पी 40 सी ए – 0337 जो महासमुंद से रायपुर की ओर आ रही थी को रोककर वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम छेदी राज एवं रई बरिया रैईत निवासी गजपति उडीसा का होना बताया गया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 04 बैग रखा होना पाया गया तथा बैग में रखें सामान के बारे में पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्ति गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास रखें बैगों की तलाशी लेने पर 04 अलग – अलग बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा गांजा तस्करी करते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 किलोग्राम गांजा कीमती 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) तथा गांजा परिवहन में उपयोग किये जाने वाले वाहन क्रमांक एम पी 40 सी ए – 0337 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 117/20 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग गांजा गंजाम उड़ीसा से बिक्री करने हेतु रायपुर की ओर ला रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- छेदी राज पिता डी वर्धन उम्र 40 साल निवासी नारायणपुर थाना रायगढ़ा जिला गजपति उडीसा।
- रई बरिया रैईत पिता पाई रैईत उम्र 40 साल निवासी ग्राम डोकामाल थाना आर उधोगिर जिला गजपति उडीसा।