पहुंच विहीन शासकीय भवनों को पक्की सड़क से जोड़ने 118 कार्याें के लिए 4.17 करोड़ रूपए की द्वितीय किश्त जारी
रायपुर, 10 जुलाई 2020/ लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत प्रदेश के पहुंच विहीन शासकीय भवनों को पक्की सड़क से मुख्य मार्ग से जोड़ने 118 कार्याें के लिए 4 करोड़ 17 लाख 30 हजार रूपए की द्वितीय किश्त जारी की गई है। इसे मिला कर दो किश्तों में 167 कार्यों के लिए 9 करोड़ 12 लाख 88 हजार रूपए कस्वीकृत प्रदान की गई है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध बजट आवंटन वर्ष 2020-21 में से 200 करोड़ रुपए का उपयोग कर पहुंच विहीन शासकीय भवनों को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है। प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र रायपुर को जारी द्वितीय किश्त में मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में 60 कार्यों के लिए 2 करोड़ 2 लाख 80 हजार रूपए और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 58 कार्यों के लिए 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार रूपए शामिल है। इन कार्यों से 16 हजार 50 मीटर पक्की सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। योजना अन्तर्गत प्रदेश भर के ऐसे सभी सरकारी स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क से नहीं जुड़े थे, उन्हें जोड़ा जाएगा।