November 23, 2024

डॉ. मुखर्जी का स्वप्न फलीभूत होना कृतज्ञ राष्ट्र की उनको सच्ची श्रद्धांजलि : भाजपा

0

जयंती दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष साय ने किया पुण्य-स्मरण

रायपुर/जशपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भारतीय जनसंघ (अब भाजपा) के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को 06 जुलाई को जयंती की बेला पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री साय ने कहा कि एक देश में “एक विधान, एक प्रधान और एक निशान” की हुँकार भरकर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बलिदान होने वाले डॉ. मुखर्जी का स्वप्न अब फलीभूत हुआ है और कृतज्ञ राष्ट्र की उनको यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का विश्वास था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी ने डॉ. मुखर्जी के स्वप्न को साकार करने की जो भावभूमि तैयार की, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और सबल नेतृत्व में वह स्वप्न साकार हुआ है और धारा 370 और अनुच्छेद 35–ए के ख़ात्मे के साथ ही कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों व ढुलमुल रवैए के चलते नासूर बन चुकी जम्मू-कश्मीर की समस्या का स्थायी समाधान हो गया।

एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व राजनेता और शिक्षाविद् के तौर पर स्व. डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र को जो अनमोल विरासत प्रदान की है, उन विचारों को आत्मसात् करके हम अहर्निश राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता, अखंडता व संप्रभुता की रक्षा करेंगे तथा समृद्ध, स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर और पराक्रमी राष्ट्र के रूप में विश्व के नेतृत्व की क्षमता से युक्त भारत को प्रतिष्ठित कर डॉ. मुखर्जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की पात्रता अर्जित कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *