November 23, 2024

देश के आज के हालात पर लिखी गई संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी की कविता को सराहा अभिनेता अखिलेश पांडे ने

0

रायपुर,आज के परिवेश में जब देश बाहरी दुश्मनों से घिरा हुआ है और देश के अंदर भी काफी अंतर्द्वंद चल रहा है ऐसी परिस्थिति में साजा के एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने एक ऐसी कविता लिखी और गायी है जिसमें की वह देश के लोगों से शांति और सुकून से रहने की अपील करते हैं उनके इस कविता के वीडियो को सोशल मीडिया में काफी सराहा जा रहा है अभिनेता अखिलेश पांडे ने जब इस वीडियो को देखा तो वह अपने आप को तारीफ करने से रोक ना सके उन्होंने बताया कि आज के समय में एक प्रशासनिक अधिकारी को इतना संवेदनशील होना बहुत बड़ी बात है जहां आज सारा जमाना सिर्फ नौकरी करने में लगा हुआ है वैसे वक्त में इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाते हुए देश के बारे में इतनी अच्छी कविता को लिखना और गाना वास्तव में सराहनीय है और इस कविता की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है इस कविता के माध्यम से आशुतोष चतुर्वेदी ने देशभक्ति का अलख जगाया है और लोगों को समझाइश दी है कि आपस में ना लड़े और एक साथ मिलकर सुकून से रहें अखिलेश ने बताया कि यह कविता बहुत ही मार्मिक है और सुनने के बाद यह अंदर तक दिल को छू जाती है अखिलेश ने संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी की रचनात्मक सोच को सराहा और कहा कि ऐसी सोच के साथ ही समाज में एकता और अखंडता लाई जा सकती है उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कविता को सुना तो वह अपने आप को शेयर करने से रोक ना पाए और उन्होंने इस कविता को अपने सारे दोस्तों को शेयर भी किया और इस कविता को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी जहां उनके चाहने वाले हैं उनसे भी शेयर किया उन्होंने बताया कि विदेशों में भी उनके चाहने वालों ने इस कविता को सराहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *