जिम संचालन अनुमति बाबत राज्य सरकार की पहल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद :- विकास
केंद्र सरकार राज्य सरकार की मांग पर जल्द जिम संचालन की अनुमति देवे :- विकास
मुख्यमंत्री बघेल ने जिम संचालन की अनुमति प्रदान करने के संबंध में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र पर जल्द हो निर्णय :- विकास
रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जिम संचालन की सशर्त के साथ अनुमति प्रदान करने के संबंध में लिखे पत्र के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है
विकास उपाध्याय का कहना है कि कोरोना संकट काल मे निरोगी रहने और स्वास्थ्य वर्धन के लिए जिम और व्यामशालाओं का संचालन आज की जरूरत है इस संबंध में जिम संचालको द्वारा उठी मांग को लेकर पिछले दिनों मैंने मुख्यमंत्री से जिम संचालन की अनुमति बाबत मुलाकात की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने सदभावना पूर्वक और जल्द विचार करने का भरोसा दिलाया था अब इस मांग में पहल करते हुए मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाना एक सराहनीय कदम है इसे जिम संचालकों के साथ साथ जिम में जाकर स्वास्थ्य लेने वालों में हर्ष व्यक्त है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस संवेदनशील रुख का सारे जिम संचालकों की ओर से मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं
विकास ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में चरणबद्ध रूप से छूट देते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं। रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों हेतु अनुमति एसओपी के पालन की शर्त पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है, इसी कड़ी में जिम संचालन की अनुमति देना उचित होगा, जिम के संचालन से जिम और व्यामशाला का उपयोग करने वालों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होगा वही जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों से भी मुक्ति मिलेगी।
विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार रेस्टोरेंटे एवं होटल व्यवसाय को संचालन हेतु एसओपी के पालन की शर्त पर अनुमति दी गई है, उसी प्रकार जिम संचालन हेतु राज्य सरकार की मांग पर भारत सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर जल्द फैसला लेवे जिसे जिम उपयोग करने वालो के स्वस्थ्य वर्धन में रुकावट ना हो,