November 23, 2024

क्राइम : थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वल्लभ नगर स्थित सूने मकान में हुये चोरी मामलें में शातिर नकबजन राजू सिक्का सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। प्रार्थी रितेश अग्रवाल ने बताया कि वह अवन्ति विहार में रहता है तथा चार्टेड अकाउन्टेन्ट का काम करता है। थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र वल्लभ नगर में उसका आफिस हैं जिसके भूतल के मकान को उसने किरायें पर नीलूराम साहू को दिया हुआ है ।

दिनांक 03.07.2020 को उसके आफिस स्टाफ आकाश ने फोन पर सुचना दिया कि आफिस के मेन गेट का ताला टुटा हुआ है। सूचना पर वह आफिस जाकर देखा कि किरायें पर दिये हुये मकान के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था और उसके किरायेदार नीलूराम साहू को बुलाकर साथ अन्दर जाकर देखे तो सामान बिखरा हुआ पडा था तथा वह अपनें आफिस के अन्दर जाकर देखा तो मेरे आफिस का भी सामान फैला हुआ था मेरे आफिस के अन्दर सें 01 नग कम्प्युटर मानीटर 24 इंच, 01 नग सोनी कंपनी का एलसीडी टी व्ही 26 इंच, 01 नग एच पी प्रिन्टर, 01 नग फैक्स मशीन , 02 नग हार्डडिस्क, कैश करीबन 2000रू एंव नीचें घर सें 01 नग गैस चुल्हा, 01 नग गैस सिलेण्डर, 01 नग वाईफाई राउटर , 01 नग बैग एवं अन्य सामान किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 185/2020 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा पदभाग ग्रहण करते ही समस्त राजपत्रित्र अधिकारी/थाना प्रभारी की मिटिंग लेकर पूर्व में चोरी के अपराध में निरूद्ध रहे अपराधियों की तस्दीकी एवं वर्तमान में उनके क्रियाकलाप पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर तस्दीकी करने एवं किये गये कार्यवाही से अवगत कराने कहा गया था। इसी तारतम्य में प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के द्वारा क्षेत्र के निगरानी बदमाश राजू सिक्का की पतासाजी एवं निगरानी करने विशेष टीम बनाया गया

टीम द्वारा लगातार राजू सिक्का पर नजर रखा गया एवं संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया जिस पर निगरानी बदमाश राजू सिक्का के द्वारा अपने दो अन्य साथियों चंदन मण्डल एवं सलभ गायकवाड़ के साथ मिलकर वल्लभ नगर के सूने मकान में घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी उक्त मशरूका कीमती 1,20,000/- जप्त किया गया है। गिरोह का मुख्य सरगना राजू सिक्का आदतन चोरी का आरेापी है। आरोपियेां से शहर में हुये अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ किया जा रही है। आरोपियेां के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्र. 185/2020 धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
01.़ राजू सिक्का पिता परसराम सिक्का उम्र 38 साल निवासी हनुमान चैक न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर

  1. चंदन मण्डल पिता अंबुज मण्डल उम्र 29 साल निवासी गुरूमुख सिंह नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर
  2. मोनू उर्फ सलभ गायकवाड़ पिता बसंत गायकवाड़ा उम्र 24 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे गुलाब जल कालोनी थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *