ग्राम अर्जुनी में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
अर्जुनी – अच्छी सेहत के लिए शुद्ध आहार व शुद्ध आबोहवा की आवश्यकता होती है ,और शुद्ध आबोहवा हमे पर्यावरण से मिलता है ,प्रदूषित पर्यावरण से इसकी कल्पना करना असंभव है ,अतः यह तभी सम्भव है जब हम अपनी प्राकृतिक जिम्मेदारी को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर अपना व अपने पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना इसी के मद्देनजर बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के परिसर में अस्पताल के कर्मचारियों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से दर्जनों निम,पीपल,डूमर,शीशम,करण के पौधे रोपित किया गया। चर्चा के दौरान सरपंच प्रमोद जैन ने कहा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना अच्छी बात है ,किंतु इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है ,की हम जो पौधा रोप है उसे सरंक्षित कर पा रहे है या नही, अतः हर रोपित किये गए पौधे की सरंक्षण की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की होनी चाहिए उक्त वृक्षारोपण कार्य मे अस्पताल के डॉ.स्मिता दुबे स्वास्थ्यकर्मी सुमन वर्मा,चंचल टंडन सहित पंचायत प्रतिनिधियों में उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा पंच रविशंकर साहू,धर्मेंद्र कटारे,राजेश कुमार साहू,सालिक साहू,भूपेंद्र कुमार चौहान आदि शामिल रहे।