नल जल प्रदाय योजना के लिए 37 लाख स्वीकृत
रायपुर, राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार की पहल पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में 5 गांवों में नल जल प्रदाय योजना के लिए 37 लाख 54 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के भंडारपुरी ग्राम में आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 19.99 लाख रूपए, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पेंड्री में नल जल प्रदाय योजना के लिए 1.62 लाख रुपए और खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत पवनतरा ग्राम के देवारपारा में एक लाख 66 हजार रुपए की लागत से पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृति दी गई है। इसी तरह दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम करंजाभिलाई में 7.03 लाख रुपए और ग्राम बोड़ेगांव में 7.24 लाख रुपए की लागत से आवर्धन नल जल प्रदाय योजना का कार्य के अंतर्गत उच्च स्तरीय जलागार मरम्मत एवं बाउंड्री वाल निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।