मध्यप्रदेश की शराब को भाटापारा में लाकर खपाने का प्रयास करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 08 पेटी अग्रेजी शराब जप्त, 69.120 बल्क लीटर, किमती 42,240 रूपये एवं एक मोटरसाइकिल जप्त
भाटापारा/अर्जुनी – मुखबीर से सूचना मिला कि लिमतरा के गुलाब ढाबा बाले गुलाब दास बघेल द्वारा अपने भाई मनमोहन बघेल एवं गांव के एक लड़का गब्बर को मप्र के शराब भाटापारा शहर में विक्री करने के लिए लिमतरा से लाकर ( मो.सा मे लाकर )मारुती शो रूम के सामने प्लाट में दो – दो पेटी को छोड कर डम्प करता है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाप के मौका तरेगा रोड गये। जो मारुती शोरूम पास स्टाप को घेराबंदी कराया कि रात 10:30 बजे दो लड़के एक मोटरसायकल बिना नंबर की पैसन प्रो में दो कार्टून लेकर आया और मोटर सायकल को किनारे रोड के खडी कर कार्टून को अंधेरा तरफ खाली प्लाट में लेकर गया जिसे स्टाप एवं गवाही के साथ घेराबंदी कर पकडे। एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया तथा मौके पर पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछे जो अपना नाम सत्यनाम प्रसाद पिता रमेश गायकवाड बताया तथा भागने वाले को गुलाब बघेल के भाई मनमोहन पिता तुलसी राम 25 वर्ष निवासी लिमतरा का बताया।
आरोपी द्वारा डम्प कर रहे कुल 08 पेटी अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब म.प्र विक्रय वाली प्रत्येक पेटी में 48 प्रत्येक में 180 MI भरी जुमला 69.120 बल्क लीटर शराब को सामने गिनती कराया गया। आरोपी द्वारा नोटिस में मोसा व शराब को गुलाब दास का होना लेख किया कि आरोपी सत्यनाम प्रसाद, मनमोहन बघेल तथा गुलाब दास बघेल के विरुद्ध अप.धारा 34(2 ) आब. अधि , एवं मध्यप्रदेश के विक्रय की शराब को छत्तीसगढ़ में लाकर विक्रय करना धारा 36 आबकारी अधिनियम का घटित करना पाये जाने से 08 पेटी किमती 42,280 रुपए की एवं मो.सा. पैसन प्रो किमती 35000 रूपये के बीना नंबर को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 288/2020 धारा 34 (2) 36 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सत्यनाम प्रसाद गायकवाड पिता रमेश गायकवाड उस 19 वर्ष ग्राम मेडकी थाना नादघाट जिला बेमेतरा हाल लिमतरा थाना सिमगा जिला बलीदाबाजार भाटापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ओम साहू , प्रधान आरक्षक दीन दयाल , आर. तोप सिंह कोशिक , गौरी शंकर कश्यप , पिंटू कुमार , अरविद कोशिक , सुरेश विझवार रामेश्वर मरावी.प्रमोद पटेल , कमल किशोर महिला आरक्षक सुनिती का विशेष योगदान रहा ।