November 23, 2024

रविशंकर सागर परियोजना के कार्यों के लिए 15 करोड़ 58 लाख रूपए स्वीकृत

0

रायपुर, 03 जुलाई 2020/राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले के रविशंकर सागर परियोजना (गंगरेल) के विभिन्न कार्यों के लिए 15 करोड़ 58 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इन कार्यों में गंगरेल बांध के ऊपर एवं बांया तट प्रोटेक्शन वाॅल के ऊपर सुरक्षात्मक कार्य एवं मिट्टी बांध के रिसेक्शनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 34 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इसी तरह पेरामेट वाल की ऊंचाई बढ़ाने व सेडल डेम में पेरामेट वाल निर्माण कार्य तथा डूब क्षेत्र के चारों ओर बाउंड्री पीलर लगाने के कार्य के लिए 2 करोड़ 13 लाख 39 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं।
परियोजना के बकेट एवं एण्डसील मरम्मत एवं डिस्टर्ब पिचिंग का री-सेटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ पांच लाख 97 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इसी तरह एच.आर. गेट के सामने ब्रेस्टवाॅल का निर्माण, गेज बेल का नवीनीकरण, बांध से गैलरी तक, कंट्रोल रूम में गेज वेल रोड का निर्माण एवं बांध के सीढ़ियों का पुनर्निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 62 लाख 32 हजार रूपए स्वीकृत किए है। परियोजना के विद्युत उपकेन्द्र एवं अल्टरनेटिव पाॅवर सप्लाई व्यवस्था का सप्लाई स्थापना एवं परीक्षण कार्य, आवासीय गृहों के आंतरिक विद्युतीकरण, एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट एवं पेयजल प्रदाय व्यवस्था कार्य के लिए 1 करोड़ 85 लाख 62 हजार रूपए स्वीकृत किए है।
इसी तरह क्षमता ग्रेंटी का कंट्रोल प्रोटेक्टिव एवं राजिस्टेन्स पैनल, पाॅवर एवं कंट्रोल केबल का प्रदाय स्थापना एवं परीक्षण कार्य के लिए 2 करोड़ 17 लाख 24 हजार रूपए स्वीकृत किए है। परियोजना के डेम टाॅप, दाये एवं बांये गाईड बंड, गार्डन एवं गैलरी में प्रकाश व्यवस्था एवं परीक्षण कार्य के लिए 2 करोड़ 27 लाख 17 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इसी प्रकार 04 नग 30 मीटर ऊंचाई हाट डीप गैलवानाईज पोल हाईमास्ट लाइनिंग सिस्टम के प्रदाय स्थापना एवं परीक्षण एवं 09 नग पूर्व से स्थापित हाईमास्ट लाईट सिस्टम का मरम्मत एवं 350 वाॅट एल.ई.टी. लाईट पिक्चर कार्य के लिए 1 करोड़ 11 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से रविशंकर सागर परियोजना के इन कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। परियोजना के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *