कलेक्टर ने जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम आने वाले छात्रों का किया सम्मान
बलौदाबाजार/अर्जुनी – कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज कक्षा दसवीं बोर्ड की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले दो छात्रों श्री सुनील निषाद एवं श्री सौरव वर्मा का सम्मान किया। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर ने दोनो मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों का मुंह मीठा भी कराया। कलेक्टर ने कहा कि इन मेधावी बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा। गौरतलब है कि जिले की सिमगा तहसील के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलसी के छात्र श्री सुनील निषाद एवं भाटापारा तहसील के स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी के छात्र श्री सौरभ वर्मा ने संयुक्त रूप से जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल किये हैं। दोनों छात्रों ने 600 पूर्णांक में 581 नम्बर लेकर 96.83 प्रतिशत अंक बनाये हैं। दोनों को गणित विषय में 100 में 100 अंक मिले हैं। दोनों मेधावी बालक गणित विषय लेकर आगे की पढाई करने के इच्छुक हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.वर्मा, सहायक संचालक शिक्षा श्री बरतराम पटेल सहित स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षकों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया।