खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्रीअमरजीत भगत आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य अधिकारियों की लेंगे बैठक
रायपुर,खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत आज शाम खाद्य अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में खाद्य विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा आगामी दिवसों के कार्यों पर चर्चा करेंगे। कोविड 19 महामारी के दौरान खाद्यविभाग ने छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान हर नागरिक तक राशन पहुँचाने के लिये मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशन में खाद्य विभाग का अमला मुस्तैदी से लगा रहा। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के चरण में भी खाद्य आपूर्ति को लेकर विभाग मुस्तैद है।
विभिन्न योजनाओं के ज़रिये खाद्य विभाग गरीब व ज़रूरतमंदों तक राशन की आपूर्ति कर रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य का पीडीएस सिस्टम पूरे देश में सबसे सशक्त माना जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में से है।