November 22, 2024

नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनाना होगा अब और आसान

0

JOGI EXPRESS

 

रायपुर  गांड़ा महासभा महिला विभाग की अध्यक्ष व जाति प्रमाण पत्र बनाओ संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत ने कहा राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में हरने वाले लाखों गांड़ा जाति व घसिया जाति के लोग जो अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत आते हैं कि सबसे बड़ी समस्या जाति प्रमाण पत्र के लिए 1950 के पूर्व का दस्तोवज प्रस्तुत करना हैं इस कठिन प्रक्रिया व समस्या से जल्द ही समाज को राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में ग्रामीण क्षेत्र में एवं 2015 में नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1950 के पूर्व के जाति संबंधी राजस्व दस्तावेज प्रस्तुत करने की अनिवार्यता को समाप्त कर सरलीकरण किया जा चुका हैं अब गांड़ा महासभा, जाति प्रमाण पत्र बनाओं संघर्ष मोर्चा के लगातार मांग पर शासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में भी प्रक्रिया में नवीन सरलीकरण का आदेश जारी किया जाएगा। इस संबंध मंे जाति प्रमाण पत्र बनाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया जाकर मोर्चा की अध्यक्ष एवं गांड़ा महासभा महिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत के नेतृत्व में राज्य स्तर पर लगातार प्रक्रिया को सरलीकरण के लिए सड़क से लेकर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक मंचों में जोर-शोर से आवाज उठाया गया, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय प्रणव मुखर्जी सहित राज्य के मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह, 11 सांसद, 90 विधायक को पत्राचार किया गया। इस गंभीर समस्या के सरलीकरण के लिए विधानसभा में भी बहस हुई परिणाम स्वरूप नगरीय निकाय मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी व विभागीय सचिव श्री रोहित यादव जी ने विगत दिनंाक 31 अक्टॅबर 2017 को नगर निगम क्षेत्र में सरलीकरण किया जाने का प्रस्ताव आदिम जाति विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है। जिसकी जानकारी विभागीय सचिव श्री रोहित यादव से समाज को मिलने पर समाज का प्रतिनिधि मंडल मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए निवास पहुंचे परंतु उनके बाहर होने से मुलाकात नहीं हो सकी हैं। जिसके बाद प्रतिनिधिमण्डल् ने शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट जल्द से जल्द नवीन आदेश जारी करवाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने समाजजनों को बधाई देते हुए कहा जाति प्रमाण पत्र बनाने की कठिन प्रक्रिया समस्या से जल्द ही आरक्षित वर्ग को निजात मिलेगी, कार्यवाही तेजी से चल रही हैं शीघ्र ही सरलीकरण का आदेश जारी होगा। इस संबंध में समाज के प्रतिनिधि मंण्डल जल्द ही आदिम जाति कलयाण मंत्री श्री केदार कश्यप से भी मिलेगा। समाज के प्रतिनिधि मडल में गांड़ा महासभा के संयोजक, श्री रघुचंद निहाल, जाति प्रमाण पत्र बनाओं संघर्श मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत, नारायण बाघ, कमने सोना, श्रीमती कौशल्या सागर, डमरूधर दीप, हरिचरण महानंद, सुरेन्द्र बघेल, जयलाल नायक, श्रीमती अनिता बघेल, श्रीमती हेमा सागर, श्रीमती गीता दुर्गा, श्रीमती रोशनी बाघ, मंगल छत्ती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *